यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने के बाद बस में लगी आग, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से बस में भीषण आग लग गई। बस में बैठे 50 यात्रियों ने जैसे-तैसे बस से कूद कर जान बचाई। अफरातफरी में यात्रियों का सामान बस में ही रह गया, जो जल कर राख हो गया। 

यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 130 समीप सिद्धार्थनगर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के साथ ही बस में आग लग गई। आग लगती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

अफरातफरी के माहौल में बस में सवार 50 यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। मगर उनका सामान बस में ही जल गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने फायर ब्रिगेड बुलाई। 


दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल गई। आग इतनी भीषण थी कि आधे घंटे में ही पूरी बस जल कर राख हो गई। 

टोल चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने बताया कि बस आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस की स्पीड अधिक होने पर टायर फट गया और उसके बाद आग लग गई। दिल्ली को जाने वाली सभी सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर दिल्ली भेजा है। 

जली हुई बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाया गया। चालक और परिचालक का कोई पता नहीं चल सका। कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक-परिचालक मौके से भाग गए।

एक अन्य हादसे में युवक की मौत, पत्नी-बच्चे घायल


टैंटी गांव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से एक बाइक घुस गई। हादसे में पति की मौत हो गई, पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। एक्सप्रेसवे के कर्मचारियों एवं सुरीर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

राजकुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी बोडर थाना बोड़ा जिला फतेहपुर शनिवार को बाइक से अपनी पत्नी बेबी, पुत्री शिवानी, पुत्र मुकुल के साथ आगरा से नोएडा जा रहे थे। थाना सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 77 के निकट खराब खड़े ट्रक में बाइक पीछे से भिड़ गई। 

इसमें राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे के कर्मचारी व सुरीर पुलिस भी पहुंच गई। घायल बेबी, शिवानी एवं मुकुल को एंबुलेंस से मथुरा अस्पताल में भर्ती कराया है। सुरीर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।